आकाशवाणी, पटना और बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आकाशवाणी के 90 वर्ष पुरे होने पर छात्र-छात्राओं के बीच “आशु भाषण” प्रतियोगिता आयोजित
"आशु भाषण" प्रतियोगिता की प्रथम विजेता अंबिका सर्राफ, द्वितीय विजेता संयुक्त रूप से प्रतिभा कुमारी एवं वैभव लक्ष्मी, तृतीय विजेता संयुक्त रूप से ऋतंभरा एवं वंदना विजयलक्ष्मी रहीं

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १० सितम्बर
आकाशवाणी, पटना और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आकाशवाणी के 90 वर्ष पुरे होने पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और विश्वविद्यालय के क्षेत्राधीन विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतियोगिता में भाग लेने आए छात्र-छात्राओं के बीच “आशु भाषण” प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय सिनेट हॉल में कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। “आशु भाषण” के विषयों में स्वतंत्रता आंदोलन से अमृतकाल तक – आकाशवाणी की स्वरगाथा”, “राष्ट्र निर्माण में आकाशवाणी : जन-जन की आवाज़ से जन-जन का विश्वास”, “सीमाओं पर सैनिकों का मनोबल और आकाशवाणी का संदेश”, “भारतीय संस्कृति, साहित्य और लोक परंपराओं के संवाहक के रूप में आकाशवाणी”एवं “नवभारत के विकास में आकाशवाणी की भूमिका – शिक्षा, कृषि और जागरूकता का प्रसार” शामिल थें.कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो.विजय कुमार कर्ण, नव नालंदा विश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने भाषणों में उच्चारण की स्पष्टता, शब्दों के संयोजन और समय सीमा का ध्यान रखने की सलाह दी। आकाशवाणी पटना से आए कार्यक्रम अधिशासी अंशुमान झा ने महज दो दिनों के अंदर ही ऐसे सफ़ल कार्यक्रम के आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक प्रो.मनोज कुमार की प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को कराने में बी.आर अम्बेडकर में विश्वविद्यालय को प्राथमिकता देने का वचन दिया। “आशु भाषण” प्रतियोगिता की प्रथम विजेता अंबिका सर्राफ, एमएसकेबी कॉलेज, द्वितीय विजेता संयुक्त रूप से प्रतिभा कुमारी, जे.एस कौलैज,चंदौली एवं वैभव लक्ष्मी, रामेश्वर सिंह कॉलेज, तृतीय विजेता संयुक्त रूप से ऋतंभरा, आरडीएस कॉलेज एवं वंदना विजयलक्ष्मी, एमडीडीएम कॉलेज रहीं। निर्णायक मंडल में विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग की निभा शर्मा, विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के डॉ. राकेश कुमार रंजन, आकाशवाणी पटना के अंशुमन झा, नव नालंदा विश्वविद्यालय के प्रो.विजय कुमार कर्ण रहे। सभी विजित प्रतिभागियों को आकाशवाणी, पटना द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में कुलपति प्रो.राय ने आकाशवाणी पटना का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रो.मनोज कुमार, संस्कृत विभाग ने कुलपति एवं नव नालंदा विश्वविद्यालय से आए विशिष्ट अतिथि प्रो. कर्ण और आकाशवाणी पटना के श्री झा के प्रति आभार प्रकट किया। सभी प्रतिभागियों के बीच सहभागिता प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। मौके पर प्रो.रजनीश कुमार गुप्ता, प्रो.आले जफर, डॉ.कनुप्रिया, डॉ.अमिता शर्मा, डॉ.राकेश कुमार सिंह, आभा रानी सिन्हा, प्रो.कुसुम, डॉ.विनोद बैठा,डॉ.सुशांत, डॉ.अलका जायसवाल, डॉ.त्रिविक्रम सिंह, डॉ.नंद किशोर सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।