Uncategorized

जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न निश्चित मित्रों के सहयोग से जिले में 200 यक्ष्मा मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट के रूप में किया गया फूड बास्केट का वितरण

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०९ सितम्बर

प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा विभिन्न निश्चित मित्रों के सहयोग से जिले में 200 यक्ष्मा मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट के रूप में फूड बास्केट का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में हो रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, स्कूल-कॉलेज के प्राचार्यों एवं अन्य समृद्धशाली व्यक्तियों से निश्चय मित्र बनने की अपील करते हुए जिले में ईलाजरत सभी 4730 यक्षमा मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट के रूप में फूड बॉस्केट उपलब्ध कराने की अपील की गई एवं बताया गया कि जन भागीदारी से ही सीतामढ़ी जिला से यक्ष्मा उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ.जेड.जावेद द्वारा बताया गया कि सीतामढ़ी जिला बिहार का पहला जिला है जहां सभी डीएमसी में सीबीनेट ट्रूनेट जांच की सुविधा उपलब्ध है जहां हम लोग एमडीआर टीबी की जांच कर सकते हैं, हमारे यहां सभी स्वास्थ्य केदो पर यक्ष्मा की जांच, ईलाज एवं दवा नि:शुल्क उपलब्ध है, विगत वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा देय निश्चय पोषण योजना का 98% राशि का भुगतान किया जा चुका है, वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त निधि 11704000 का 100% भुगतान किया जा चुका है तथा अतिरिक्त राशि 15000000 की मांग सरकार से किया गया है निधि प्राप्त होते हैं उसे भी संबंधित लाभार्थी यक्षमा मरीजों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान कर दिया जाएगा। जिले के सभी स्वास्थ्य केदो में पर्याप्त मात्रा में जांच किट एवं सामग्री तथा दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देशन में हम लोग पूरे मनोयोग से यक्ष्मा उन्मूलन की दिशा में कार्य कर रहे हैं। विगत वर्ष में कुल 33 पंचायतों को हम लोगों के द्वारा टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है एवं वर्तमान वर्ष में भी लगभग 100 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किए जाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में मीडिया बन्धुओं के द्वारा एडवोकेसी, कम्युनिकेशन एंड सोशल मोबिलाइजेशन में भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके लिए वे लोग धन्यवाद के पात्र हैं क्योंकि बगैर जन भागीदारी एवं जन सहयोग के टीबी मुक्त सीतामढ़ी का लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकता है। डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण ने कहा कि आज डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 100 फुट बास्केट का वितरण किया जा रहा है जिसमें डॉ.अखिलेश कुमार, सिविल सर्जन द्वारा तीसरी बार 10 मरीजों को, मो.शमीम आजाद प्रयोगशाला प्राविधिक डुमरा द्वारा 50 मरीजों को, पंकज रमन, सचिव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा सह प्रयोगशाला प्राविधिक डुमरा द्वारा तीसरी बार 20 मरीजों को, नोएडा खातून डीपीएस द्वारा 5 मरीजों को, कल्पना देवी मुखिया ग्राम पंचायत राज रसलपुर डुमरा द्वारा 4 मरीजों को, सोमनाथ झा टीम लीडर केएचपीटी द्वारा 3 मरीजों को रोशन झा कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर केएचपीटी द्वारा 3 मरीजों को प्रभाकर कुमार एसबीआई मैनेजर द्वारा 25वीं बार 2 मरीजों को एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक रंजय कुमार द्वारा 3 मरीज को गोद लेते हुए निश्चय मित्र बनकर फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया है साथ ही जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षकों द्वारा 45 नये निश्चय मित्र बनाते हुए लगभग 100 से अधिक फूड बास्केट का वितरण किया गया है. इस प्रकार 200 से अधिक फूड बास्केट का वितरण जिला में किया गया है। वर्तमान वर्ष में कल 1150 यक्ष्मा मरीजों को फुड बास्केट उपलब्ध कराया जा चुका है फिर भी हम लोग मात्र 25% ही उपलब्धि प्राप्त कर सकें है। लक्ष्य प्राप्ति हेतु अभी और निश्चय मित्र बनाने की आवश्यकता है ताकि जिले के सभी यक्ष्मा मरीजों को हम लोग न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध करा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!