बिहारराज्यलोकल न्यूज़

बिहार आर्थिक संघ (EAB) के 22वें वार्षिक सम्मेलन के प्रतिभागियों को प्रदान किया गया कांफ्रेंस किट, जर्नल और प्रमाण-पत्र

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०७ सितम्बर

बिहार आर्थिक संघ (ईएबी) द्वारा 21-22 नवम्बर 2024 को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में आयोजित 22वें  वार्षिक सम्मेलन में सम्मिलित उत्तर बिहार के प्रतिभागियों को कन्हौली स्थित आईईए और ईएबी के केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कांफ्रेंस किट, जर्नल और प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता सह आईईए के मुख्य संयोजक डॉ.अनिल कुमार ठाकुर नें कहा की भारतीय आर्थिक संघ के सहयोग से 21-22 नवम्बर 2024 को मगध विश्वविद्यालय बोधगया में सम्पन्न बिहार आर्थिक संघ (ईएबी) के 22वें वार्षिक सम्मेलन में आप सभी नें सक्रिय रूप से भाग लिया था। अपरिहार्य कारणों से हम कार्यक्रम के दौरान सम्मेलन पत्रिकाएँ और भागीदारी प्रमाण पत्र वितरित नहीं कर पाए थे। हम एक बार फिर आपकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं और भविष्य के शैक्षणिक मंचों और सम्मेलनों में आपकी निरंतर भागीदारी की आशा करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमएसकेबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार सिंह नें बिहार आर्थिक संघ के सदस्यों, विद्वानों, शिक्षकों और प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की बोधगया में आयोजित यह सम्मेलन दूरदर्शी विषय “भारत – एक विकसित अर्थव्यवस्था @ 2047” पर केंद्रित था और हमारे सम्मानित प्रतिभागियों और अतिथियों के विद्वत्तापूर्ण योगदान से सम्पन्न हुआ। डॉ.सिंह नें इस अवसर पर बिहार आर्थिक संघ (ईएबी) के 23वें वार्षिक सम्मेलन का बी.आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय एमएसकेबी में कराने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी प्रतिनिधियों नें सर्वसम्मति से पारित किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए बिहार आर्थिक संघ (EAB)  के सचिव डॉ.राजेश कुमार नें कहा की  बिहार आर्थिक परिषद के उत्तर बिहार के सभी सदस्यों के बीच आज 22 वें वार्षिक अधिवेशन का जर्नल एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जबकि 31 अगस्त को दक्षिण बिहार के सदस्यों के बीच मगध विश्विद्यालय बोधगया अन्तर्गत  स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में वितरण किया गया था. धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक डॉ.अविनाश कुमार नें किया. इस अवसर पर बिहार आर्थिक परिषद (EAB) के संस्थापक सदस्य डॉ.बालाकांत शर्मा, आईइए की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रो.पूनम कुमारी एवं डॉ.दानिश सब्बीर, बिहार आर्थिक परिषद (EAB) के संयुक्त सचिव डॉ.ध्रुव कुमार सिंह, डॉ.तनवीर निजामी, डॉ.अनीश चन्द्र मिश्रा, डॉ.विकास कुमार शांडिल्य, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.सुमन कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शोधार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित थें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!