बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त सभी बी.एड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कॉलेज अपना शैक्षणिक और आर्थिक डाटा विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायें: डॉ.दिनेशचन्द्र राय, कुलपति

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०२ सितम्बर
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त सभी बी.एड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कॉलेज के सचिवों और प्राचार्यों की विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने कहा कि बीएड कॉलेज विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण अंग है जो भावी शिक्षकों को शिक्षण के लिए आवश्यक सैद्धांतिक ज्ञान, व्यवहारिक कौशल और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करता है। शैक्षणिक गुणवत्ता और आर्थिक पारदर्शिता बरकरार रहे इसके लिए सभी बीएड कॉलेजों को शैक्षणिक और आर्थिक डाटा उपलब्ध कराना होगा। शिकायत मिल रही है कि कुछ कॉलेजों द्वारा अध्यापन कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। कुछ ही शिक्षकों से अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। कुछ कॉलेजों द्वारा छात्रों से आर्थिक दोहन भी किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जिन पांच बिंदुओं पर डाटा की मांग की गई है उसे पन्द्रह दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। सभी जानकारी सॉफ्ट और हार्ड कॉपी में देनी है। स-समय डाटा उपलब्ध नहीं कराने पर कॉलेज का संबंधन खतरे में पड़ सकता है। विषय प्रवेश कराते हुए महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डॉ.राजीव कुमार ने कहा कि सभी कॉलेजों को डॉक्यूमेंट के साथ टीचर लिस्ट उपलब्ध कराने हैं। इसके साथ कैश बुक और ऑडिट रिपोर्ट भी जमा कराने होंगे। वर्ग संचालन की स्थिति, 2025 -27 में नामांकित छात्रों की सूची एवं क्लास रूटीन पन्द्रह दिनों के अंदर विश्वविद्यालय में जमा करने होंगे। शिक्षकों का चयन विश्वविद्यालय चयन समिति द्वारा केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत की जाएगी। यहीं से चयनित शिक्षकों का पैनल कॉलेजों को उपलब्ध कराया जाएगा। कुलानुशासक डॉ.बी.एस राय ने कहा कि सभी बीएड कॉलेजों को विश्वविद्यालय को स-समय डाटा उपलब्ध करा देना चाहिए। शिक्षण व्यवस्था में सुधार हो तथा छात्रों की शिकायतों का निपटारा कॉलेज स्तर पर त्वरित हो। बीएड कॉलेजों की गरिमा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एनसीटीई ने जो मानक तय किए हैं उसका पालन शत प्रतिशत हो अन्यथा कॉलेज की मान्यता रद्द की जा सकती है। विश्वविद्यालय इस पर लगातार निगरानी रखेगा। कुलसचिव डॉ.समीर कुमार शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के निर्देश पर बुलाए गए मीटिंग में जो कॉलेज सम्मिलित नहीं हुए हैं उन्हें कुलपति के आदेशानुसार शो काज किया जाएगा। विश्वविद्यालय में शुचिता और पारदर्शिता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी कॉलेजों से अपेक्षा है कि शैक्षणिक और पारदर्शी माहौल बनाने की दिशा में विश्वविद्यालय को सहयोग करें। मीटिंग में परीक्षा नियंत्रक डॉ.रामकुमार, सीसीडीसी डॉ.टी. के डे, महाविद्यालय निरीक्षक (साइंस) डॉ.अरविंद कुमार ने अपने विचार रखे। बैठक में विभिन्न बीएड कॉलेज के सचिव और प्राचार्य ने भी कॉलेज की समस्या को रखा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भरोसा दिया कि किसी भी तरह की समस्या का निपटारा जल्द से जल्द किया जाएगा। मौके पर भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, आभा टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट समेत बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त सभी बी.एड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कॉलेज सचिव और प्राचार्य उपस्थित रहे।