बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ३० अगस्त
बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को लेकर जिला पदाधिकारी रिंची पांडे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कोऑर्डिनेटर तथा जीविका पिरामल फाउंडेशन एवं बचपन बचाओ से शामिल हुए। जिला पदाधिकारी श्री पाण्डेय ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर बच्चों को पढ़ना, लिखना और गणना सिखाना ही शिक्षा व्यवस्था की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। निपुण भारत एवं निपुण बिहार के लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तर पर गंभीर प्रयास करने होंगे। बैठक में विद्यालय स्तर पर शिक्षण-अधिगम सामग्री के उपयोग, शिक्षकों के प्रशिक्षण, बच्चों के अधिगम स्तर की नियमित जाँच तथा सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई। डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक प्रखंड में प्रगति की नियमित समीक्षा होगी और जिले को राज्य स्तर पर आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।