जिलाधिकारी के द्वारा नानपुर प्रखंड अंतर्गत डोरपुर पंचायत के पैक्स गोदाम भवन में आयोजित राजस्व महा-अभियान कैंप का किया गया निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २८ अगस्त
जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा नानपुर प्रखंड अंतर्गत डोरपुर पंचायत के पैक्स गोदाम भवन में आयोजित राजस्व महा-अभियान कैंप का निरीक्षण किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी एवं अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रैयतों से सीधा संवाद कर उनके समस्याओं एवं आवेदनों की जानकारी ली तथा उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व महा-अभियान का मुख्य उद्देश्य रैयतों को उनके हक के दस्तावेज उपलब्ध कराना तथा लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित कराना है। जिलाधिकारी ने कैंप में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण भी किया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का निष्पादन त्वरित गति से करें जिसे आम लोगों को अंचल कार्यालय अथवा जिला मुख्यालय अनावश्यक न आना पड़े। उन्होंने शिविर में तैनात कर्मियों से अभियान की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि जमीन से संबंधित त्रुटियों का शत प्रतिशत समाधान सुनिश्चित किया जाए। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे अपनी भूमि संबंधी समस्याओं जैसे ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, छुटी हुई जमाबंदी का ऑनलाइन अंकन, उत्तराधिकारी नामांतरण, बटवारा नामांतरण के आवेदन शिविर स्थल पर ही प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भूमि संबंधित त्रुटियों के समाधान के लिए जो कॉलम निर्धारित किए गए हैं उन्हें पूरी तरह भरे जाएं और स्थानीय स्तर पर मामलों का निपटारा किया जाए खासकर जमाबंदी संबंधित विवादों को प्राथमिकता से सुलझाया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने आम लोगों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित फीडबैक भी प्राप्त किया। उनकी समस्याएं भी सुनी और उन समस्याओं के निष्पादन की दिशा में प्रभावी कार्य करने की बात जिलाधिकारी द्वारा कही गई।