सांसद देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा 30 यक्ष्मा मरीजों को लिया गया गोद, प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम अंतर्गत न्यूट्रीशनल सपोर्ट कराया उपलब्ध

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २७ अगस्त
सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा 30 यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम अंतर्गत न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ.अखिलेश कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ.जेड जावेद, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीएस नोएडा खातून, प्रयोगशाला प्राविधिक मो.शमीम आजाद एवं कामेश्वर कुमार रवि आदि उपस्थित थे। सांसद द्वारा प्रत्येक वर्ष में 6 बार 30-30 यक्ष्मा मरीजों को अपने द्वारा न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराने का वादा किया गया एवं सभी जनप्रतिनिधियों से बढ-चढ़कर यक्षमा मरीजों को निश्चय मित्र बनकर सहायता करने का अपील किया गया। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि वह स्वयं भी 10 यक्षमा मरीजों को गोद लेकर प्रत्येक माह न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध करा रहे हैं। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्थानीय सांसद द्वारा विगत माह में भी 30 यक्षमा मरीजों को गोद लेकर न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराया गया तथा भविष्य में भी वर्ष में 6 बार सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। लेखापाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले में 4950 यक्षमा मरीज आन-ट्रीटमेंट है, जिनमें से लगभग1250 मरीजों को निश्चय मित्र की सहायता से न्यूट्रीशनल सपोर्ट प्रत्येक माह दिया जा रहा है, जो लक्ष्य से काफी कम है, जिसके लिए जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, व्यापारीगण एवं समाज के समृद्ध व्यक्तियों से सहयोग अपेक्षित है, बगैर जन भागीदारी के सभी मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराना संभव नहीं है। उपस्थित लोगों द्वारा ” टीबी हारेगा देश जीतेगा” का उदघोष करते हुए कार्यक्रम की कार्रवाई समाप्त किया गया।