बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसौनी अंतर्गत गिसारा में अवैध रूप से संचालित फैमिली अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे सेंटर को किया सील

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २६ अगस्त

जिलाधिकारी रिची पांडेय के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसौनी अंतर्गत गिसारा में अवैध रूप से संचालित फैमिली अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे सेंटर पर छापेमारी की। जांच के क्रम में केंद्र के संचालन के लिए आवश्यक मानकों की अनुपलब्धता पाई गई। निर्धारित मानकों का घोर उल्लंघन पाए जाने के कारण उक्त अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे सेंटर को विधिवत सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.तारिक, हेल्थ मैनेजर एवं पीएचसी परसौनी के अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। मौके पर टीम द्वारा स्पष्ट किया गया कि नियमों के विपरीत इस प्रकार की चिकित्सा संस्थानों का संचालन पूरी तरह अवैध है तथा जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिना अनुमति अथवा गैरकानूनी तरीके से संचालित किसी भी अस्पताल, नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड या एक्सरे केंद्र के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!