डीएम एवं एसएसपी ने शहीद के गाँव पहुँचकर परिजनों से की भेंट, शहीद की पत्नी को सौंपा 21 लाख का चेक और शोकाकुल परिवार के प्रति प्रकट की गहरी संवेदना तथा हर संभव सहयोग का दिया भरोसा

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २० अगस्त
मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सरैया प्रखंड के शिवरी अम्मा (गिद्दा) गाँव के वीर सपूत, भारतीय सेना में सूबेदार पद पर पदस्थापित स्व. (शहीद) राकेश कुमार अरुणाचल प्रदेश के जिमिथांग सेक्टर के सुरवा संभा क्षेत्र में ऑपरेशनल मूव के दौरान लापता हो गए थे, जिनका पार्थिव शरीर 18 अगस्त को बरामद हुआ। शहीद का पार्थिव शरीर उनका पैतृक गांव शिवरी अम्मा (गिद्दा) पहुंचा, जहाँ जिलाधिकारी एवम् वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सरैया थाना अंतर्गत ग्राम सिउरी ऐमा निवासी वीर शहीद राकेश कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके अमर बलिदान को नमन किया गया शहीद के बलिदान को अश्रुपूरित नेत्रों से नमन करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शिवरी अम्मा, गिद्दा गाँव पहुँचकर शोकाकुल परिजनों से भेंट की। उन्होंने शहीद की पत्नी एवं परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए गहरी संवेदना प्रकट की तथा सरकार की ओर से हर संभव सहयोग व सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री द्वारा सैनिक शहादत पर घोषित 21 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि अंतर्गत जिलाधिकारी श्री सेन ने शहीद की पत्नी मधु सिंह को 21 लाख रू. का चेक प्रदान किया और कहा कि सूबेदार स्व. राकेश कुमार ने देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनका शौर्य, साहस और कर्तव्यनिष्ठा न केवल जिले, बल्कि पूरे राज्य और राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर विधायक अशोक कुमार सिंह, जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी सह विंग कमांडर ओमेंद्र त्रिपाठी सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन उपस्थित थे।