राघव प्रसाद सिंह महाविद्यालय, जैतपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
नवनियुक्त प्राचार्या प्रो.अमिता शर्मा ने किया झंडोत्तोलन

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १५ अगस्त
राघव प्रसाद सिंह महाविद्यालय, जैतपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नवनियुक्त प्राचार्या प्रो.अमिता शर्मा ने झंडोत्तोलन किया। अपने संबोधन में प्राचार्या डॉ.शर्मा ने उन शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना सर्वस्व बलिदान किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया। प्राचार्या नें कहा की स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि स्वाधीनता दिवस सभी भारतीय उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं। ये दिवस हमें भारतीय होने के गौरव का विशेष स्मरण कराते हैं। पंद्रह अगस्त की तारीख, हमारी सामूहिक स्मृति में गहराई से अंकित है। एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने सीटीओ डॉ.रूपम कुमारी के नेतृत्व में परेड प्रस्तुत किया और नवनियुक्त प्राचार्या को गार्ड ऑफ ऑनर दिया इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से भव्य तिरंगा शोभा यात्रा निकल गया। प्राचार्या प्रो.अमिता शर्मा ने शोभा यात्रा का नेतृत्व किया। बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी शोभा यात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.विनोद आजाद ने किया।