बिहारराज्यलोकल न्यूज़
79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को किया संबोधित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १५ अगस्त
79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सिकंदरपुर में हुआ जहां उप-मुख्यमंत्री-सह-जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने झंडा फहराकर उपस्थित जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा की देश में हमलाकर भागने की किसी में हिम्मत नहीं है. आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया गया है. कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित जिले के आला अधिकारी, प्रशासनिक कर्मचारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे. 






