रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ रैली का किया गया आयोजन

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १४ अगस्त
रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय द्वारा हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व प्राचार्या प्रो.डॉ.मधु सिंह के द्वारा किया गया। प्राचार्या ने रैली को संबोधित करते हुए सभी को अपने देश एवं अपने झंडे का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। रैली में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, एन एस एस के वॉलंटियर्स के साथ महाविद्यालय की सभी छात्राएं सम्मिलित हुई। एनसीसी ऑफिसर डॉ अंकिता सिंह के नेतृत्व में सभी ने जोशभरे नारे लगाएं। रैली महाविद्यालय परिसर से मझौलिया गुमटी स्लम बस्ती से होते हुए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय परिसर पहुंची जहां पर कुलपति डॉ.दिनेश चन्द्र राय के द्वारा सबका हौसला बढ़ाया गया। इसके बाद रैली वापस महाविद्यालय परिसर पहुंची। एनएसएस के द्वारा मझौलिया स्लम बस्ती को गोद लिया गया है, वहां पर सभी बच्चों एवं निवासियों को तिरंगा झंडा एवं बिस्किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ.रेणु बाला, डॉ.अंजू, डॉ.हेमा, डॉ.नूपुर वर्मा, डॉ.चेतना, डॉ.अफरोज, डॉ.अन्नू कुमारी, डॉ.पुतुल कुमारी, डॉ.अभय, डॉ.निशात, डॉ.नीलू, डॉ.अनिमा, डॉ.रूपम, डॉ.जयश्री, डॉ.शबीना, डॉ.दिव्या, डॉ.शिप्रा, डॉ.राकेश रंजन, डॉ.विनीता, डॉ.मीनू, डॉ.पूजा, डॉ. मंजुल, डॉ.निलेश के साथ शिक्षकेतर कर्मी संजय पांडे, ऋषिकेश, केशुरंजन, अंकिता कुमारी, सोनफूल सुमन, सोना सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।