बिहारराज्यलोकल न्यूज़

भद्रक रेलवे स्टेशन पर 14 वर्षीय मूक-बधिर बच्चा रेस्क्यू, ओपन शेल्टर होम में सुरक्षित

बच्चे के परिजनों अथवा रिश्तेदारों से संपर्क स्थापित करने के लिए निम्न फोन नंबर जारी किए गए हैं— 8637244 658, 82606055 92, 9776767955.

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १४ अगस्त

उड़ीसा के भद्रक रेलवे स्टेशन पर 14 वर्षीय मूक-बधिर बालक राहुल तिवारी को जीआरपी (Government Railway Police) की टीम ने समय रहते रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घटना 20 जुलाई की है, जब रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान जीआरपी जवानों ने एक नाबालिग बालक को अकेले व असहाय अवस्था में देखा। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि बच्चा बोलने और सुनने में असमर्थ है। जीआरपी अधिकारियों ने संवेदनशील होकर मानवीय पहल दिखाते हुए बच्चे को तुरंत सुरक्षित आश्रय के लिए आशियाना ओपन शेल्टर होम, भद्रक भेजा, जहां वर्तमान में उसकी देखभाल की जा रही है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर ने बताया की बच्चा फिलहाल सुरक्षित है और उसे आवश्यक सुविधाएं एवं समुचित देखभाल की जा रही है। बच्चे के परिजनों अथवा रिश्तेदारों से संपर्क स्थापित करने के लिए निम्न फोन नंबर जारी किए गए हैं— 8637244 658, 8260605592, 9776767955. जिला प्रशासन ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को राहुल तिवारी के परिजनों के बारे में कोई जानकारी हो, तो उपरोक्त नंबरों पर संपर्क कर तत्काल सूचना दें, ताकि बच्चे को शीघ्र अपने परिवार से मिलाया जा सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!