बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की आहूत बैठक में विभिन्न विभागों की विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की हुई समीक्षा

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ११ अगस्त

जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार, एडीएम संजीव कुमार, निदेशक डीआरडीए राजेश भूषण, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे, डीपीआरओ कमल सिंह, प्रभारी पदाधिकारी बैंकिंग एवं राजस्व आशुतोष श्रीवास्तव, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मो.इस्लाम के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे जबकि सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे। बैठक में विभिन्न विभागों की विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। योजनाओं के स-समय निष्पादन का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन  संतोषजनक  है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक कुल प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध लगभग 90 प्रतिशत का निष्पादन किया गया है। उन्होंने बताया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में प्राप्त आवेदन में से रुनीसैदपुर में 154, नानपुर में 272, रीगा में 271 आवेदनों का निष्पादन लंबित है। जिलाधिकारी में निर्देश दिया कि इसका निष्पादन शीघ्र किया जाए। बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी विभागों से संबंधित प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में तेजी आई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी 22 तरह की सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों में से शेष बचे आवेदनों  का निष्पादन सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी पूरी गंभीरता के साथ करें।सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बीडीओ एवं सीओ से कॉर्डिनेट करें। प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागों से समन्वय बनाएं ताकि प्राप्त आवेदनो का निष्पादन हो सके। बैठक में महिला संवाद अभियान से संबंधित विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों का सौ प्रतिशत निष्पादन किया गया है जो की बिहार में सीतामढ़ी जिला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। निर्देश दिया गया कि फसल सहायता योजना से संबंधित लंबित आवेदनों का निष्पादन सभी बीडीओ एक सप्ताह के अंदर करें। पीएम विश्वकर्मा योजना से संबंधित प्राप्त आवेदन से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराएं। आकस्मिक फसल योजना, उर्वरक निगरानी समिति की बैठक कराने, उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण करने से संबंधित निर्देश दिए गए। पंचायत वार कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, चापाकलों के किनारे सोखता का निर्माण, निर्मित खेल मैदान इत्यादि की समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि शेष बचे डब्ल्यूपीयू का निर्माण शीघ्र करें। नदियों में बढ़ते जल स्तर पर सतत निगरानी रखने, तटबंधों का निरीक्षण करने इत्यादि का निर्देश दिया गया। बैठक में निर्देश दिया गया कि आवास योजना का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। बैठक में डीएम ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं का निष्पादन पूरी प्रतिबद्धता के साथ तय मानकों के अनुरूप करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!