373 पंचायतों में नल-जल योजना एवं चापाकल संचालन की कराई गई जांच, डीएम के निर्देश पर चला विशेष अभियान

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०६ अगस्त
जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जिले के सभी 373 पंचायतों में नल-जल योजना एवं चापाकलों के संचालन तथा क्रियान्वयन की व्यापक जांच कराई गई। इस कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें जिला स्तर से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गई। इस अभियान में सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीओ मनरेगा, प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारी एवं पंचायत कर्मियों को जांच कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किया गया। जांच का उद्देश्य नल-जल योजना के संचालन की वस्तुस्थिति का आकलन करना, कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना तथा आमजन को प्राप्त सुविधाओं का सत्यापन करना है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले पंचायतों से जांच प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला विकास शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंडों से प्राप्त रिपोर्ट को समेकित कर जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जांच से प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान से सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना के क्रियान्वयन की पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी तथा लोगों को निर्बाध रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस आधार मिलेगा। जहां भी लापरवाही या अनियमितता की पुष्टि होगी, वहां संबंधित पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।





