बिहारराज्यलोकल न्यूज़

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने किया मुजफ्फरपुर का दौरा, बाढ़ आपदा की तैयारी का लिया जायजा

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०६ अगस्त

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), नई दिल्ली से आई तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम ने मुजफ्फरपुर जिले का भ्रमण कर बाढ़ आपदा की तैयारियों का जायजा लिया। टीम में लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार शाही, विवेक जायसवाल एवं अनुज तिवारी शामिल थे। इस क्रम में मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला आपदा शाखा के अपर समाहर्ता शैलेश कुमार चौधरी ने की, जिन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में बाढ़ की अद्यतन स्थिति और अब तक की गई तैयारियों से टीम को अवगत कराया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में बुढ़ी गंडक, बागमती और गंडक नदियों के कारण  बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है। इन नदियों के विभिन्न कालखंडों में जलस्तर की प्रवृत्ति, खतरे के निशान तथा बाढ़ पूर्वानुमान संबंधी जानकारी जल संसाधन विभाग द्वारा नियमित रूप से साझा की जाती है। टीम ने स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, सड़क एवं संचार व्यवस्था जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की उपलब्धता एवं संभावित प्रभावित क्षेत्रों में उनकी कार्य योजना की जानकारी प्राप्त की। तटबंधों की निगरानी, राहत केंद्रों की व्यवस्था तथा सुरक्षित स्थलों की पहचान पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में बाढ़ आपदा से निपटने हेतु संपूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के पास 255 नाव, 9 इनफ्लैटेबल मोटर बोट, 26042 पॉलिथीन शीट्स, 73 लाइफ जैकेट, 109 गोताखोर, 497 आपदा मित्र, 21 तैराक, 515 चिन्हित शरण स्थल तथा 526 सामुदायिक रसोई सहित अन्य संसाधन उपलब्ध हैं। समीक्षा बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि बाढ़ आपदा के समय स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी, बिजली विभाग, जल संसाधन, आईसीडीएस, जीविका सहित सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट दायित्व सौंपे गए हैं और सभी अधिकारी सजग होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। NDMA की टीम ने जिले की तैयारियों पर संतोष जताया और आवश्यक सुझाव भी दिए, ताकि आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!