जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०४ अगस्त
जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ.अखिलेश कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मो.इस्लाम के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे, जबकि सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे। बैठक में विभिन्न विभागों की विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। योजनाओं के स-समय निष्पादन का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन पिछले सप्ताह की तुलना में संतोषजनक है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक कुल प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध लगभग 75 प्रतिशत का निष्पादन किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी विभागों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निष्पादन में तेजी आई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी 22 तरह की सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों में से शेष बचे आवेदनों का निष्पादन सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी पूरी गंभीरता के साथ करें। सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बीडीओ एवं सीओ से कॉर्डिनेट करें। प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागों से समन्वय बनाएं ताकि प्राप्त आवेदनो का निष्पादन हो सके। बताया गया कि आधार कार्ड निर्माण, सामाजिक सुरक्षा, नल का जल, बैंकिंग एवं बिजली से संबंधित आवेदनों के निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए है। बैठक में महिला संवाद अभियान से संबंधित विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों का सौ प्रतिशत निष्पादन किया गया है जो की बिहार में सीतामढ़ी जिला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। निर्देश दिया गया कि फसल सहायता योजना से संबंधित लंबित आवेदनों का निष्पादन सभी बीडीओ एक सप्ताह के अंदर करें। पीएम विश्वकर्मा योजना से संबंधित प्राप्त आवेदन से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराएं। बैठक में इसकी अतिरिक्त विभिन्न कारणों से बंद नल-जल की योजनाओं को चालू करने, विभिन्न प्रभावित प्रखंडों में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जल टैंकरों की संख्या को बढ़ाने, आकस्मिक फसल योजना, उर्वरक निगरानी समिति की बैठक कराने, उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण करने से संबंधित निर्देश दिए गए। से। बैठक में डीएम ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं का निष्पादन पूरी प्रतिबद्धता के साथ तय मानकों के अनुरूप करें।