रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०२ अगस्त
रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राचार्या डॉ.मधु सिंह ने महाविद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण किया. इस अवसर पर डॉ.सिंह नें कहा कि पौधे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है। पौधे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके ग्रीनहाउस गैसों के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं। पेड़ और पौधे हमारे आसपास के वातावरण को सुंदर बनाते हैं। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार निगम और NSS छात्राओं ने भी पौधारोपण किया तथा पौधा लगाने का भाव मन में भरकर जन- जन को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस दौरान डॉ.रामेश्वर राय, डॉ.रेणुबाला, डॉ. नूपुर वर्मा, डॉ.हेमा कुमारी, डॉ.अंजू सिंह, डॉ.चेतना वर्मा, डॉ.निशात फातिमा, डॉ.अभय कुमार, डॉ.नीलू, डॉ. मंजुल श्री, डॉ.राकेश कुमार, डॉ.नीलेश लोधी, डॉ.क्षिप्रा आनंद सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थें।