बिहारराज्यलोकल न्यूज़

निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों और शहरी निकायों में 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक विशेष कैंप का किया जा रहा है आयोजन

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०२ अगस्त

निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर जिले के सभी प्रखंडों और शहरी निकायों में 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कैंप प्रतिदिन सोमवार से रविवार तक कार्यालय अवधि में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक संचालित होगा। इस महत्त्वपूर्ण कार्य की निगरानी स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने नगर भवन स्थित विशेष कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री सेन नें बताया की जिले के सभी AEROs एवं EROs द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय और नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम के अंचल कार्यालयों में कैम्प लगाए जा रहे हैं। सभी स्थानों पर एक अलग कमरे में लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती की गई है तथा कार्यों की निगरानी हेतु पंजी संधारित किया जा रहा है। इस विशेष अभियान में नागरिकों की भागीदारी भी उत्साहजनक रही है। बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार प्रपत्र-6 (नया नामांकन), प्रपत्र-7 (नाम विलोपन) तथा प्रपत्र-8 (शुद्धि/संशोधन) जमा किया है। निरीक्षण के दौरान डीएम श्री सेन ने स्पष्ट कहा कि, हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं। सभी कर्मी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी EROs द्वारा फील्ड विजिट कर कैंप की व्यवस्थाओं की जांच की गई है, ताकि इसकी सफलता सुनिश्चित हो सके। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की यह विशेष कैंप अभियान मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी पात्र नागरिकों को मतदान का अधिकार सुनिश्चित किया जाए और लोकतंत्र की इस बुनियाद को और मजबूत किया जा सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!