बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति योजना एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की हुई समीक्षा बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०१ अगस्त

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मिशन शक्ति योजना एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उप-विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, असैनिक शल्य सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम, जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन और केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार मौजूद थे। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि वन स्टॉप सेंटर में  वर्ष 2025-26 में कुल 179 वाद आए जिसमें से 101 वाद का निष्पादन हो चुका है, शेष पर सुनवाई चल रही है जिसे अतिशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में एक अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जाना है जिससे संबंधित सभी तैयारी को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया। मुजफ्फरपुर जिला के सदर अस्पताल में संचालित वन स्टॉप सेंटर के गार्ड रूम के निर्माण को पूरा करने के लिए कार्यपालक अभियंता (भवन निर्माण) भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला में आगामी 20 जुलाई से संचालित होने वाले कामकाजी महिला छात्रावास आकांक्षा के के बारे में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पत्राचार के साथ ही अन्य निजी संस्थानों में भी पत्राचार करने का निर्देश  दिया गया! उल्लेखनीय है कि सरकारी एवं निजी कार्यालय में कार्यरत कामकाजी महिला को आवासन एवं भोजन की सुविधा मात्र 3000 प्रति माह की दर से आकांक्षा कामकाजी महिला छात्रावास में उपलब्ध है और विस्तृत जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम मुजफ्फरपुर के मोबाइल नंबर 9955998045 से प्राप्त किया जा सकता है. जिलाधिकारी द्वारा POSH एक्ट 2013 के अनुपालन के लिए जिला स्तर पर सभी सरकारी कार्यालय एवं निजी कार्यालय में आंतरिक शिकायत समिति का गठन करवाने के लिए विभिन्न विभागों/ कार्यालयों से समन्वय स्थापित करने  तथा जहां पर आंतरिक शिकायत समिति का गठन हो चुका है वहां उसे She बॉक्स पोर्टल पर अपलोड करवाने का निर्देश दिया गया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!