बिहारराज्यलोकल न्यूज़

“मिशन स्वच्छ एवं सुंदर सीतामढ़ी” अभियान का हुआ शुभारंभ, शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बनाने हेतु वार्डवार नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २४ जुलाई

जिलाधिकारी रिची पाण्डेय के निर्देश के आलोक में स्वच्छता की दिशा में एक और सशक्त पहल करते हुए सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र में “मिशन स्वच्छ एवं सुंदर सीतामढ़ी” अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य नगर क्षेत्र को साफ–सुथरा, स्वास्थ्यवर्धक एवं नागरिकों के लिए अधिक अनुकूल बनाना है। इस अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने एवं इसकी सघन निगरानी सुनिश्चित करने हेतु वार्डवार नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक नोडल पदाधिकारी को उनके जिम्मे सौंपे गए वार्डों में नियमित रूप से भ्रमण करते हुए कूड़ा प्रबंधन, सड़क की सफाई, स्ट्रीट लाइटिंग एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता सुनिश्चित करनी होगी। वार्ड 1 से 3 – अनुमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी सदर, वार्ड 4 से 6 – अभिराम त्रिवेदी, वरीय उप-समाहर्ता, वार्ड 7 से 9 – भूमि सुधार उप-समाहर्ता, सीतामढ़ी सदर, वार्ड 10 से 12 – मो.यूनुस अंसारी, वरीय उप-समाहर्ता, वार्ड 13 से 15 – आशुतोष श्रीवास्तव, वरीय उप-समाहर्ता, वार्ड 16 से 18 – मो.इस्लाम, वरीय उप-समाहर्ता, वार्ड 19 से 21 –निशिकांत, वरीय उप-समाहर्ता, वार्ड 22 से 24 – अमूल्य रत्न, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वार्ड 25 से 27 – जिला कृषि पदाधिकारी, वार्ड 28 से 30 – जिला योजना पदाधिकारी, वार्ड 31 से 33 – जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, वार्ड 34 से 36 – निदेशक, स्वनियोजन एवं लेखा प्रशासन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वार्ड 37 से 39 – निदेशक, एन.ई.पी., वार्ड 40 से 42 – जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, वार्ड 43 से 46 – जिला सांख्यिकी पदाधिकारी वार्डवार नोडल पदाधिकारी बनाये गए है. इन पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे विशेष रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर निगरानी रखें। संबंधित एजेंसियों द्वारा यदि कार्य में कोताही बरती जाती है, तो उनके मानदेय में कटौती हेतु नगर आयुक्त को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। संचालन एवं निगरानी की ज़िम्मेदारी हेतु नगर आयुक्त, नगर निगम सीतामढ़ी को इस अभियान के नोडल पदाधिकारी के रूप में तथा उप-विकास आयुक्त, सीतामढ़ी को वरीय प्रभारी के रूप में नामित किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि अभियान के संचालन की सतत निगरानी करें, विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर नगर क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाएं। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया की जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि सीतामढ़ी नगर स्वच्छता के मानकों पर न केवल खरा उतरे बल्कि राज्य में एक आदर्श नगर के रूप में स्थापित हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!