सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्ट्रांम ड्रेनेज योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २३ जुलाई
सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्ट्रांम ड्रेनेज योजना की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में की गई। बैठक में परियोजना निदेशक बुडको अशोक कुमार सिंह, उप-परियोजना निदेशक जितेंद्र कुमार, सहायक परियोजना निदेशक शालिनी,उप- नगर आयुक्त नगर निगम उपस्थित थे। बैठक में बुडको द्वारा जानकारी दी गई कि स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज कार्य के अंतर्गत 10.3 किलोमीटर के विरुद्ध अभी तक 2.8 किलोमीटर कार्य किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त योजना की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी प्रकट की गई साथ ही निर्देश दिया गया कि निर्धारित अवधि के अंदर तय विशिष्टियों एवं मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि उक्त योजना के अंतर्गत चक महिला में कार्य प्रारंभ करते हुए इस कार्य को गति दें। बताया गया कि गौशाला और मुरलिया चक का पानी चक महिला होते हुए लखनदेई नदी तक ले जाने की योजना है।