सदर अस्पताल में मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निमित्त रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २३ जुलाई
सदर अस्पताल में मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निमित्त रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर समाहरणालय में की गई। इस दौरान बैठक में सदर अस्पताल के अधीक्षक द्वारा एजेंडा के अनुरूप प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए तथा समिति के सदस्यों से भी आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक निर्णय लिया गया। बैठक में अवगत कराया गया कि सदर अस्पताल में डॉक्टर का रोस्टर साप्ताहिक रूप से जिला के वेबसाइट पर अपलोड होते हैं। जिलाधिकारी ने बैठक में ही रोस्टर की ऑनलाइन जांच की तथा अपलोडेड पाया गया। सदर अस्पताल में विश्राम सदन का संचालन जीविका के माध्यम से किया जाएगा। इससे मरीजों के परिजन भी लाभान्वित होंगे। सदर अस्पताल में ICU के पांच बेड की व्यवस्था करने तथा AC लगाने का निर्देश दिया गया। अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ के पदस्थापन हेतु प्रस्ताव विभाग में भेजने का निर्णय लिया गया। पूछताछ केंद्र पर कर्मी की तैनाती करने तथा पैथोलॉजी लैब और माइक्रोबायोलॉजी लैब को 24× 7 क्रियाशील करने पर विचार किया गया। नवनिर्मित मॉडल अस्पताल में 17 वेड का प्राइवेट वार्ड (पेइंग वार्ड) बनाया गया है। इस वार्ड के संचालन पर भी विचार किया गया।