जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १८ जुलाई
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा सभी ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति से अवगत कराया तथा उनसे आवश्यक फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किया। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के छूटे हुए मतदाताओं की स्थिति से अवगत कराते हुए उसकी सूची भी उन्हें सौंपी गई तथा उनसे छूटे हुए मतदाताओं का फार्म भरवाने तथा जमा करने में सहयोग करने का अनुरोध किया गया ताकि कोई भी योग्य मतदाता वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने से वंचित नहीं रहे तथा शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची का प्रकाशन हो। इसके लिए राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट को भी सक्रिय करने को कहा गया ताकि वे मतदाताओं को फॉर्म भरने एवं जमा करने हेतु प्रेरित कर सकें। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की सभी राजनीतिक दलों को अवगत कराया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा बीएलओ सक्रिय एवं तत्पर है। इसलिए किसी से भी समन्वय/सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।