बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के पारदर्शी एवं त्रुटिरहित संपादन के निमित्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १७ जुलाई

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के पारदर्शी एवं त्रुटिरहित संपादन के निमित्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुजफ्फरपुर समाहरणालय  सभागार में बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले में जारी पुनरीक्षण अभियान की संपूर्ण प्रक्रिया तथा अद्यतन स्थिति से सभी को अवगत कराया तथा उनसे आवश्यक फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किया। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हर बुथ के बूथ लेवल एजेंट को सक्रिय करने, उन्हें बीएलओ से समन्वय बनाये रखने तथा जिन मतदाताओं का गणना प्रपत्र अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं, उनसे गणना प्रपत्र उपलब्ध करवाने में सहयोग करने की अपील की ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं छूटे तथा पूरी पारदर्शिता, विश्वसनीयता एवं शुद्धता के साथ मतदाता सूची का प्रकाशन हो। बैठक में अवगत कराया गया कि कोई भी व्यक्ति घर बैठे भी विशेष गहन पुनरीक्षण का गणना प्रपत्र सरल और आसान तरीके से भर सकते हैं। इसके लिए votets.eci.gov.in पर सुविधा  उपलब्ध है। अगर किसी मतदाता का नाम 2003 की सूची में दर्ज है तो उन्हें कोई दस्तावेज नहीं देना है। वर्ष 2003 का वोटर लिस्ट भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in/bh_2003_eroll, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की वेबसाइट ceoelection.bihar.gov.in तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहयोग के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 अथवा ERO/AERO से  प्राप्त किया जा सकता है। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी तथा उनके समन्वय, सहयोग एवं फीडबैक प्राप्त कर पूरी पारदर्शिता एवं शुद्धता  के साथ वोटर लिस्ट का  प्रकाशन किए जाएंगे ताकि हर योग्य मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में जुड़े, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। राजनीतिक दलों के साथ बैठक के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करने, पूरी पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता के साथ कार्य करने तथा सभी बीएलओ के साथ  समन्वय बनाते हुए फार्म के अपलोडिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके लिए सभी AERO/ERO को हर बुथ पर बीएलओ एवं बीएलए के साथ समन्वय बनवाने तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा/मॉनिटर कर छूटे हुए योग्य मतदाता का फॉर्म प्राप्त करने एवं अपलोड करने का निर्देश दिया। इसके लिए AERO को बुथों का भ्रमण कर निरीक्षण करने एवं आवश्यक सुधार एवं प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!