राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान नें श्री कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज के नवनिर्मित अकादमिक ब्लॉक का किया उद्धाटन

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १६ जुलाई
श्रीकृष्ण जुबली लॉ कॉलेज, मुजफ्फरपुर के नवनिर्मित अकादमिक ब्लॉक के उद्धाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान नें कहा की आप देश के भविष्य हैं, अपराध करके कोई अपराधी बचना नहीं चाहिए। जबकि किसी एक भी निर्दोष को सजा नहीं हो इसका ध्यान जरूर होना चाहिए। उन्होंने कहा की कानून का जो बुनियादी उद्देश्य है की आप चाहे जितने भी बड़े बन जाइए, कानून आपके ऊपर है। केवल अध्ययन से नहीं बल्कि आपके व्यवहार, काम और बातों से लोगों में चेतना होना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि अधिवक्ताओं में संवेदनशीलता के साथ कमजोर व्यक्ति के लिए आवाज होना चाहिए। अधिवक्ताओं को अपने बोलने की कला पर जरूर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा प्रथम स्थान पाए प्री-एलएलबी के दो और एलएलबी की दो छात्राओं को प्रमाण-पत्र, प्रशस्ति पत्र और लॉ डिक्शनरी भेंट की गई। राज्यपाल नें महाविद्यालय में वृक्षारोपण के साथ पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री व कॉलेज के संस्थापक एलपी शाही की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बी.आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय, विधान पार्षद डॉ.संजय कुमार सिंह, विधायक रश्मि वर्मा, मेयर निर्मला साहू, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी और छात्र-छात्रार्यें उपस्थित रहे।