विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १५ जुलाई
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्टॉल लगाकर परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री जैसे की कंडोम, छाया, माला यन, अपील्स अंतरा, विभिन्न अस्थाई विधि को वितरण किया गया साथ ही कॉपर टी, एवं स्थाई विधि के लिए क्लाइंट के नाम रजिस्टर किया गया। सदर हॉस्पिटल परिसर में विश्व जनसंख्या दिवस का उद्घाटन एवं इंप्लांट की लांचिंग सिविल सर्जन डॉ.अजय कुमार, डॉ.प्रतिमा कुमारी, SKMCH, डॉ.सी.एस प्रसाद, ACMO, डॉ.संजीव पाण्डेय DIO, एवं DPM, DAM, DPC, DDA, D M&E, MPI-PSI India के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर सबडर्मल कांट्रेसेप्टिव इंप्लांट- सिंगल रोड को लांच किया गया। यह अभी तक की सबसे नई और सक्सेसफुल परिवार नियोजन की अस्थायी विधि है जो महिलाओं में प्रयोग किया जाता है जो दोनों बच्चों में अंतराल रखने में एवं अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस मौके पर जिला अस्पताल मुजफ्फरपुर में मेडिकल कॉलेज-मुजफ्फरपुर के एच.ओ.डी डॉ.प्रतिमा के द्वारा 6 लाभार्थियों को इंप्लांट की सुविधा दिया गया और DHS मुजफ्फरपुर के तरफ से जिले के सभी लाभार्थियों को अनुरोध किया गया जिसको भी जरूरत है उनको मुफ्त में यह सुविधा जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर के द्वारा दिया जाएगा