बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिला समन्वय समिति की बैठक में सरकारी विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शिता और तय विशिष्टियों के अनुरूप सुनिश्चित करनें के डीएम नें दिए निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १४ जुलाई

जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित परिचर्चा सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी निशिकांत, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप-निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार सहित सभी प्रमुख विभागों एवं तकनीकी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शिता और तय विशिष्टियों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम को निर्देशित किया गया कि डेंगू नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाएं एवं जनजागरूकता अभियान चलाएं। लघु जल संसाधन विभाग को बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया गया। जानकारी दी गई कि जिले के कुल 318 नलकूपों में से 239 कार्यशील हैं। बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों  को निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची  गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्य में तेजी लाएं। बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का सतत् अनुश्रवण करें। पुल निर्माण निगम लिमिटेड को निर्देशित किया गया कि शहर में निर्माणाधीन आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जाए। शिक्षा विभाग को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों की विभिन्न मानकों पर रैंकिंग सुनिश्चित करने तथा मध्यान्ह भोजन योजना की सतत निगरानी के निर्देश दिए गए। उत्पाद विभाग को ड्रंकन ड्राइविंग पर सघन अभियान चलाने, नियमित छापेमारी करने तथा बॉर्डर एरिया पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया। भवन निर्माण विभाग को जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, डीआरसीसी, ब्रेडा, बुडको, एनएच, आरसीडी, आर शेट्टी, पंचायती राज सहित अन्य विभागों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को उनकी योजनाओं एवं परियोजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!