महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित
जीवन में सदैव सच्चाई, कर्तव्यनिष्ठा और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनना भी है- डॉ.लक्ष्मी रानी

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १२ जुलाई
महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में स्नातक तृतीय खंड की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया. समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.लोकमान्य रविंद्र प्रताप नें छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यादगार स्वरूप उपहार प्रदान किया. इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मी रानी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने छात्राओं को भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा औरउनकी सफलता में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। यह केवल एक औपचारिक विदाई नहीं है, बल्कि आपके नए जीवन की शुरुआत है। महाविद्यालय को आप पर गर्व है। जीवन में सदैव सच्चाई, कर्तव्यनिष्ठा और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार और नैतिक नागरिक बनना भी है। आप सब अपने जीवन में नई ऊँचाइयों को छुए और समाज में प्रेरणा का स्रोत बनें। इस अवसर पर डॉ.इंदु भूषण पांडे, डॉ.लक्ष्मेश्वर ठाकुर, डॉ.अशोक कुमार नें भी अपनें विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन डॉ.रितु कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संगीता कुमारी ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित थें.