बिहारराज्यलोकल न्यूज़

सरकार उद्यमियों को प्रोत्साहित करने, उन्हें आवश्यक सुविधा एवं सहयोग प्रदान कर उद्योग धंधों का विस्तार करने हेतु सतत प्रयत्नशील है ताकि विकसित एवं आत्मनिर्भर बिहार का निर्माण किया जा सके- उप-मुख्यमंत्री

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०४ जुलाई

सरकार उद्यमियों को प्रोत्साहित करने, उन्हें आवश्यक सुविधा एवं सहयोग प्रदान कर उद्योग धंधों का विस्तार करने हेतु सतत प्रयत्नशील है ताकि विकसित एवं आत्मनिर्भर बिहार का निर्माण किया जा सके। उक्त विचार उप-मुख्यमंत्री बिहार सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बेला स्थित आरटीडी सेंटर में आयोजित उद्यमी संवाद में व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, बियाडा के कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर सिंह, कार्यकारी निदेशक रंजीत कुमार, बियाड़ा के डीजीएम नीरज कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी तथा कई उद्यमी उपस्थित थे। उप-मुख्यमंत्री नें कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न उद्यमियों से आवश्यक सुझाव, विचार एवं फीडबैक प्राप्त किया। उनके द्वारा सड़क, पानी, बिजली, जल निकासी, गैस कनेक्शन, चिकित्सालय, बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने, छोटे एवं महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने, उत्पादों का आवश्यकता अनुसार सरकारी स्तर पर खरीदारी की व्यवस्था करने आदि सुझाव दिए गए। उप-मुख्यमंत्री ने उद्यमियों द्वारा दिए गए विचारों को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय एवं सहयोग के माध्यम से पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विंदुओं पर गंभीरता से पहल करते हुए समाधान करने तथा हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम के पूर्व उप-मुख्यमंत्री द्वारा मुसहरी स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण तथा 20- सूत्री भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री द्वारा 9 दिव्यांग लाभुकों को ट्राईसाईकिल, 5 किसानों को बीज, 5 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को चश्मा का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री के द्वारा पांच भूमिहीनों के बीच वासगीत पर्चा का वितरण किया गया। जिन पांच व्यक्तियों को पर्चा का वितरण किया गया उनमें प्रमिला देवी, सुमित्रा देवी, रवीना देवी, जागेश्वरी देवी तथा सुनैना देवी है। विदित हो कि मुसहरी अंचल अंतर्गत कुल 54 भूमिहीनों के बीच पर्चा का वितरण किया गया है जिसमें 42 वासगीत पर्चा तथा 12 बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया है। इनमें से ही पांच व्यक्तियों को पर्चा का वितरण उप-मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त मुसहरी सभागार भवन में जनसंवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने आम जनता की शिकायतें सुनी तथा उसका समाधान किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी महेंद्र शुक्ला तथा प्रखंड स्तरीय कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!