सीतामढ़ी जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०१ जुलाई
अहर्ता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर सीतामढ़ी जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पाण्डेय के द्वारा की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत फील्ड विजिट करते हुए उनके द्वारा स्वयं डोर टू डोर भ्रमण किया जा रहा है और लोगों के बीच गणना प्रपत्र प्रारूप का वितरण किया जा रहा है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया की जिलाधिकारी के द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत/ नगर परिषद् के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है। सभी बीएलओ, जीविका दीदियों, विकास मित्र सहित सभी स्टेक होल्डर इस कार्य में लगे हुए है। इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची मे नाम जोड़ने एवं हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।