स्वीप गतिविधि के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने मुसहरी के मणिकामन में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में की शिरकत
वोटर लिस्ट का अपडेशन एक सतत प्रक्रिया, मतदाता सेवा पोर्टल/ हेल्पलाइन एप का कर सकते हैं उपयोग, लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं से सक्रिय सहभागी बनने तथा वोट अवश्य करने की अपील की

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०५ जून
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुसहरी प्रखंड के मणिका मण पंचायत में स्वीप गतिविधि के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने तथा मतदान के दिन अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। कार्यक्रम में उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, डीपीओ आईसीडीएस ममता वर्मा, डीपीओ सर्वशिक्षा, डीपीओ मनरेगा अमित कुमार, जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी महेंद्र शुक्ला, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह तथा कई जन-प्रतिनिधिगण मौजूद थे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री सेन ने नव-मतदाताओं, युवाओं, महिलाओं को उत्सवी माहौल में पर्व त्योहार की भांति मतदान दिवस को स्वयं वोट करने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने को कहा साथ ही दिव्यांगजनों को सक्षम एप्प की जानकारी प्राप्त करने तथा उपयोग करने को कहा। “कोई मतदाता न छूटे” के संकल्प के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को मतदाता सेवा पोर्टल अथवा हेल्पलाइन एप पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं अथवा ऑफलाइन रूप में बीएलओ के पास फॉर्म जमा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट का अपडेशन एक सतत प्रक्रिया है। इसलिए वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं शुद्धिकरण के लिए विहित प्रपत्र 6, 7, 8 में फॉर्म भरा जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा दूसरों को भी जागरुक एवं प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मतदाताओं को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने सतही एवं भूमिगत जल की सुरक्षा एवं संरक्षण के साथ वायु, ध्वनि एवं कचड़ा प्रदूषण से पर्यावरण की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आम जनमानस को जागरूक होने तथा प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के उपायों के प्रति संवेदनशील होने सरकारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा। उन्होंने जल/ वायु/ ध्वनि/कूड़ा-कचरा प्रदूषण को जीव-जंतुओं के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताते हुए कचड़ा प्रबंधन करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वैसी सामग्री का उपयोग करें जो मिट्टी में मिलकर खाद बन जाय। मौके पर मणिका बिशनपुर चांद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मणिका बिशुनपुर चांद में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया तथा मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा बीडीओ को सतत मानिटर करते रहने का निर्देश दिया। उक्त स्थल पर जिलाधिकारी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बरगद का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया। उक्त स्थल पर नीम बरगद पीपल अर्जुन का 1000 पौधा का रोपण माउंट बनाकर किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे जिले में 1.21 लाख पौधे लगाये गये हैं। अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न प्रखंड अंतर्गत युवा, बालक ,महिला एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में जिला मुख्यालय के समीप मुसहरी में 14 एकड़ की जमीन पर प्रमंडल स्तरीय सुविधा संपन्न बृहद खेल परिसर बनाने के लिए उपयुक्त जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने हेतु जनप्रतिनिधियों से पहल करने को कहा ताकि इस तरह के वृहत खेल परिसर में आउटडोर, इंडोर स्टेडियम सहित सभी प्रमुख खेल मैदानों का कोर्ट होगा तथा राष्ट्रीय स्तर का आयोजन किया जाएगा। मणिका बिशुनपुर चांद में निर्माणाधीन पोखर का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। मणिका मण में एक किलोमीटर में जल भंडारण के लिए ट्रेंच का निर्माण किया जा रहा है। इससे गर्मी के दिनों में भी मण में जलधारित रहेगा। साथ ही इससे भू जल स्तर में भी काफी सुधार आएगा। उन्होंने आधुनिकीकरण के वर्तमान दौर में सतही जल एवं भू-गर्भ का अनुचित दोहन नहीं करने तथा इसका समुचित सदुपयोग एवं भंडारण को आवश्यक बताया।