चमकी बुखार की रोकथाम एवं इलाज की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २७ मई
चमकी बुखार की रोकथाम एवं इलाज की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मुजफ्फरपुर समाहरणालय में बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन, एसीएमओ, अस्पताल अधीक्षक सदर अस्पताल, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिलांतर्गत एईएस के 21 मरीज प्रतिवेदित हैं जो समुचित इलाज के उपरांत सुरक्षित घर वापस लौट गए। प्रखंडवार मामले में बोचहा 05, मुसहरी 04, मीनापुर 03, पारु 02, कुढ़नी 02, मोतीपुर 02, सकरा 01, औराई 01, कांटी 01 केस पाये गये। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सभी सरकारी अस्पतालों में एईएस मरीजों के इलाज की त्वरित एवं प्रभावी व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। इसके लिए अस्पतालों में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी को सक्रिय एवं तत्पर रहने का निर्देश दिया। सभी अधिकारियों को शनिवार को संध्या चौपाल में निश्चित रूप से भाग लेने तथा अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लोगों को भी सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता पर भी बल दिया।




