राज्यपाल-सह-कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां ने राजभवन में बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ आयोजित बैठक में दिये महत्वपूर्ण निदेश

ध्रुव कुमार सिंह, पटना, बिहार
राज्यपाल-सह-कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां ने राजभवन में बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण निदेश दिये। उन्होंने छात्र-छात्राओं के संचार कौशल (Communication Skills) के विकास पर जोर देते हुए कहा कि यह उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक है। इससे वे प्राप्त ज्ञान को बेहतर ढंग से अभिव्यक्त करते हुए उसे सम्प्रेषित कर सकेंगे। इसके लिए भाषाओं में प्रवीणता (Language Proficiency) आवश्यक है।बैठक में ‘चाणक्या टॉक्स’ के संस्थापक उज्ज्वल आनंद द्वारा पावर पॉइंट प्रेसेंटेशन के माध्यम से महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की आंतरिक उर्जा, विवेक, नेतृत्व क्षमता एवं उद्यमिता विकास के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। राज्यपाल नें छात्र-छात्राओं के संचार कौशल (Communication skills) के विकास पर जोर देते हुए कहा कि यह व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक है। इससे वे प्राप्त ज्ञान को बेहतर ढंग से अभिव्यक्त करते हुए उसे सम्प्रेषित कर सकेंगें। इसके लिए भाषाओं में प्रवीणता (Language proficiency) आवश्यक है। उन्होंने ‘चाणक्या टॉक्स’ द्वारा शुरू किये जाने वाले कार्यक्रमों में इस पर विशेष ध्यान देनें को कहा। ‘चाणक्या टॉक्स’ का उद्देश्य कार्यशालाओं और वार्ताओं आदि के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना, उन्हें मूल्यो और आदर्शो के प्रति जागरूक करना तथा सही दिशा में कार्य करनें के लिए प्रेरित और सशक्त करना आदि है। राज्यपाल को विश्वविद्यालयों के कुलपतियों नें भी अपनें-अपनें विश्वविद्यालय की गतिविधियों आदि से अवगत कराया। राज्यपाल की अध्यक्षता में आहूत बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल.चोंग्थू, बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण, चाणक्या टॉक्स के पदाधिकारीण उपस्थित थे।




