गांव तथा गांव की गरीब जनता के हित में संवेदनशील एवं जवाबदेह होकर सरकारी प्रावधान एवं प्रक्रिया का पालन करते हुए स-समय कार्यों का निष्पादन करें- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २९ मार्च
गांव तथा गांव की गरीब जनता के हित में संवेदनशील एवं जवाबदेह होकर सरकारी प्रावधान एवं प्रक्रिया का पालन करते हुए ससमय कार्यों का निष्पादन करें। यह बातें मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार श्रवण कुमार ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए कही। बैठक में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार एवं अभिजीत चौधरी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अनीशा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मनरेगा योजना, जल जीवन हरियाली, जीविका, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि की समीक्षा कर कार्य की प्रगति एवं उपलब्धि की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिया। सरकार खेल गतिविधियों को बढावा देने हेतु ग्रामीण युवाओं के लिए उनके गांव में ही खेल का मैदान बना रही है ताकि ग्रामीण युवाओं को सुविधा प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारा जाय तथा आगे बढने हेतु प्रेरित किया जाय। इसके तहत मुजफ्फरपुर जिला में 346 स्थल चिह्नित किये गये हैं तथा 73 योजनाएं भौतिक रूप से पूर्ण हो गई है। इससे युवाओं को अपने गांव मे ही खेलकूद हेतु मैदान की सुविधा उपलब्ध करायी गई है ताकि उन्हें खेल मे बेहतर करने तथा आगे बढने का मौका मिले। मनरेगा के तहत मजदूरों को जॉब कार्ड बनाने तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सरकार कटिबद्ध है। जिले में जॉब कार्ड की संख्या 335629 है जबकि कुल वर्कर की संख्या 385891 है। आधार सीडिंग मे जिला की उपलब्धि 95% है। छोटे-छोटे उद्यमियों के लिए भी मनरेगा के तहत शेड का निर्माण किया जा रहा है। जिले में 5244 मवेशी शेड, 833 बकरी शेड, और 41 पोल्ट्री शेड का निर्माण कर उन्हें आगे बढ़ने हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए है। मनरेगा के तहत अमृत सरोवर की प्रगति की समीक्षा मे पाया गया कि जिला अंतर्गत 83 लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के तहत ग्राम पंचायतों में 26 मनरेगा भवन बनकर तैयार है तथा 15 निर्माणाधीन है। जबकि प्रखंड स्तर पर पांच मनरेगा भवन बनकर तैयार है तथा निर्माणाधीन है। मनरेगा के द्वारा अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने हेतु मनरेगा के द्वारा न केवल खेल का मैदान बल्कि आंगनबाड़ी केंद्र और जीविका भवन का भी निर्माण गुणवत्तापूर्ण रूप से किया जा रहा है। जिला अंतर्गत मनरेगा द्वारा मुसहरी और सकरा में जीविका भवन का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2024- 25 के तहत मनरेगा के द्वारा 86 आंगनबाड़ी केंद्र मे से 62 आंगनबाड़ी केदो का निर्माण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 11640 लक्ष्य के विरुद्ध 11148 आवास पूर्ण किए गए हैं जो उपलब्धि के रूप मे 96% है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सहायता योजना के तहत 634 लक्ष्य के विरुद्ध 597 आवास पूर्ण किए गए हैं जो 96.60% उपलब्धि है। महादलित टोलों के शत प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण का कार्य जारी है। इसके लिए छूटे हुए घरों में शौचालय निर्माण हेतु सर्वे का कार्य भी किया गया है। कुल 33866 शौचालय विहीन पात्र परिवारों की संख्या में से 11674 घरों में गड्ढा खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 6304 घरों में शौचालय निर्माणाधीन है जबकि 4056 घरों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के तहत जीविका के कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की संख्या 52590, समूह सदस्यों की संख्या 630523, ग्राम संगठन 3718, संकुल संघ 66, शहरी क्षेत्र में गठित स्वयं सहायता समूह की संख्या 971 तथा शहरी क्षेत्र में गठित समूहों के सदस्यों की संख्या 10722 है। मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला में ग्रामीण विकास का बेहतर कार्य जारी है। उन्होंने आगे कहा कि मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत संचालित सर्वे कार्य के तहत 296802 गरीब व्यक्तियों का नाम जोड़ा गया है ताकि इन छूटे हुए व्यक्तियों के लिए भी आवास का निर्माण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वे का कार्य पूरे अप्रैल माह तक चलेगा और छूटे हुए व्यक्तियों का नाम शामिल किया जाएगा।