बिहारराज्यलोकल न्यूज़
सीतामढ़ी जिला अंतर्गत NH-104 (नया NH-227) भिट्ठा मोड़ से नरहिया के फोरलेन निर्माण हेतु DPR/इनलाईमेंट पर जन परामर्श हेतु बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ११ जनवरी
सीतामढ़ी जिला अंतर्गत NH-104 (नया NH-227) भिट्ठा मोड़ से नरहिया के फोरलेन निर्माण हेतु DPR/इनलाईमेंट पर जन परामर्श हेतु समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में बैठक आहूत की गई। बैठक में स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, सदर विधायक मिथिलेश कुमा, जिलाधिकारी रिची पांडेय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल जय नगर, जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ आरसीडी एवं आरडब्ल्यूडी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में सांसद एवं विधायक के द्वारा इस संबंध में अपना परामर्श भी दिए गए। पूर्व मे भिट्ठा मोड़ से सीतामढ़ी सीमा चूरौत तक की कुल दुरी 12 किलोमीटर थी।नए प्रस्ताव पथ की लम्बाई 9.6 किलोमीटर होगी।