बिहारराज्यलोकल न्यूज़

पंजाब के कपूरथला आलू फार्म से मुक्त, सीतामढी जिला के सुरसंड के गांव मेघपुर गांव के रहने वाले 9 प्रवासी मजदूरों की हुई घर वापसी

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २४ नवम्बर  

सीतामढी जिला के सुरसंड के गांव मेघपुर गांव के रहने वाले मजदूरों को पंजाब के कपूरथला के एक आलू फार्म हाउस के मालिक द्वारा जबरदस्ती समय से अधिक काम कराया जाता था तथा दो महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया था और उनसे 12 से 15 घंटे काम लिया जा रहा था। जानकारी मिलते ही श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने सक्रिय हो कर पंजाब कपूरथला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उन सभी प्रवासी मजदूरों को मुक्त करवाने की दिशा में सार्थक प्रयास में जुट गई। जिसके बाद 9 प्रवासी मजदूरों को मुक्त करवा लिया गया, जिसमें 4 नाबालिग बच्चे भी शामिल है| उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए जननायक ट्रेन से सकुशल वापसी किया गया. जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया की श्रम अधीक्षक सीतामढ़ी रमाकांत, के द्वारा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सुरसंड, पुपरी,  बाजपट्टी, रुन्नीसैदपुर का विशेष टीम गठित कर विभागीय वाहन से मुजफ्फरपुर स्टेशन से रात्रि में आए श्रमिकों को विशेष टीम ने ट्रेन से लाए जा रहे नाबालिग बच्चों एवं प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित सीतामढ़ी लाई। उसके बाद 4 नाबालिग बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया गया एवं 5 प्रवासी मजदूरों राजकिशोर सदा, मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार, फेकू सदा, बुंदेल पासवान को सुरक्षित घर तक पहुंचाया गया। प्रवासी मजदूरों के घर वापसी पर सुरसंड के मेघपुर गांव में मजदूरों के परिवार के बीच खुशी की लहर है। मुक्त प्रवासी मजदूरों ने सुरक्षित घर वापसी के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि हमलोग बहुत खुशी महसूस कर रहे है| प्रवासी मजदूरों ने कहा लोग अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी ठिकेदार के हाथों मजदूरी करवाने के लिए नहीं सौपे ठेकेदार के द्वारा 8 घंटे की बजाय 12 घंटे से अधिक काम करवाया जाता था। रोटी खाने के लिए रुपये मांगे जाते तो वह उनसे अमानवीय तरीके से मारपीट और गाली-गलौज करता था और घर वापस नहीं आने देता था इसलिए हमलोग के तरह अन्य लोग भी ठिकेदार के झांसे में ना आए और बच्चों को मजदूरी के लिए नहीं भेजे। श्रम अधीक्षक ने बताया वापस चार बाल मजदूरों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजना यथा तत्काल सहायता राशि, मुख्यमंत्री राहत कोष से पात्रता के अनुसार लाभान्वित किया जाएगा एवं जिला के अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर स्कूल में नामांकन आवास योजना, राशन कार्ड आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी| घर वापसी हेतु गठित विशेष टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, वरुण कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रमोद कुमार,  श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पिंटु कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंकज कुमार शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!