कान्तेश कुमार मिश्र द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के पद पर औपचारिक रूप से किया गया विधिवत पदभार ग्रहण
2015 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री मिश्रा का नाम बिहार पुलिस के उन अफसरों में शुमार है,जो दबाव में नहीं, कानून के मुताबिक काम करने के लिए जाने जाते हैं

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ११ जनवरी
कान्तेश कुमार मिश्र द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के पद का औपचारिक रूप से विधिवत पदभार ग्रहण किया गया। पदभार ग्रहण के अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया, जिसमें सुसज्जित पुलिस बल द्वारा अनुशासित एवं सम्मानपूर्ण सलामी दी गई। नए एसएसपी कांतेश मिश्रा को पूर्व एसएसपी सुशील कुमार ने विधिवत चार्ज सौंपा। नवनियुक्त वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा नें बताया की उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण, सामुदायिक पुलिसिंग और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करना है। साइबर अपराध को चुनौती मानते हुए उन्होंने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर जोर देने की बात कही। 2015 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री मिश्रा का नाम बिहार पुलिस के उन अफसरों में शुमार है,जो दबाव में नहीं, कानून के मुताबिक काम करने के लिए जाने जाते हैं।




