भारत–नेपाल सीमा पर शांति, सुरक्षा एवं आपसी सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भारत–नेपाल जिला सीमा समन्वय समिति (BDCC) की बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०८ जनवरी
भारत–नेपाल सीमा पर शांति, सुरक्षा एवं आपसी सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नेपाल के रौतहट जिले के चंद्रनिगाहपुर में भारत–नेपाल जिला सीमा समन्वय समिति (BDCC) की महत्वपूर्ण बैठक सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी, सीतामढ़ी रिची पांडेय, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, मनीष कुमार दास (कौंसल–ICS, CGI बीरगंज), जी.सी पांडेय, कमांडेंट 20वीं बटालियन एसएसबी, संजीव कुमार सिंह, कमांडेंट 51वीं बटालियन एसएसबी सीतामढ़ी, अपर समाहर्ता संजीव कुमार, उप-विकास आयुक्त संदीप कुमार सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त नेपाल के महोत्तरी, सर्लाही एवं रौतहट जिलों के मुख्य जिला अधिकारी (CDO), पुलिस अधीक्षक (SP) एवं अन्य संबंधित अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक में शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रोक लगाने को लेकर व्यापक चर्चा की गई। साथ ही हथियारों की तस्करी, मानव तस्करी तथा प्रतिबंधित ड्रग्स की रोकथाम के लिए दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग एवं समन्वय को और मजबूत करने पर सहमति बनी। दोनों पक्षों द्वारा सूचनाओं के त्वरित एवं प्रभावी आदान-प्रदान तथा सीमावर्ती सुरक्षा बलों के आपसी समन्वय को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में नो मैंस लैंड क्षेत्र में अतिक्रमण से संबंधित मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा की गई तथा इस दिशा में आवश्यक एवं व्यावहारिक निर्णय लिए गए। इसके अतिरिक्त आगामी संघीय चुनाव–2026 के मद्देनज़र सुरक्षा एवं प्रशासनिक सहयोग को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों को परस्पर विश्वास, सहयोग और समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। ऐसी बैठकें दोनों देशों के बीच सौहार्द को मजबूत करती हैं तथा सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाती हैं। नेपाल के अधिकारियों ने भी साझा चुनौतियों से निपटने में सीतामढ़ी जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना की। बैठक के समापन अवसर पर दोनों देशों के अधिकारियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।




