बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में नए खेल एवं स्वास्थ्य प्रकोष्ठ का किया उद्घाटन
कुलपति नें छात्रों के समग्र विकास और फिटनेस गतिविधियों के माध्यम से शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार के लिए खेल संस्कृति को बढ़ावा देने पर दिया जोर

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०८ जनवरी
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में नए खेल एवं स्वास्थ्य प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया और छात्रों के समग्र विकास और फिटनेस गतिविधियों के माध्यम से शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार के लिए खेल संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस सेल में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, इंडोर टेबल टेनिस टेबल्स के साथ-साथ योग एवं ध्यान कक्ष और फिटनेस जोन जैसी अन्य वेलनेस सुविधाएं शामिल हैं। मौक़े पर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा की पिछले दो वर्षों में विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बहुत व्यापक प्रयास हुए हैं। हमने ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन किया साथ ही हमारी वॉलीबॉल टीम ने चार दशक बाद सुपर लीग में जगह बनाई है। प्रो.राय ने कहा कि महाविद्यालयों और स्नातकोत्तर विभागों में खेल संस्कृति का विकास विश्वविद्यालय के समग्र खेल विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विभागीय स्तर पर ऐसे स्पोर्ट्स एंड वेलनेस सेल बनने से छात्रों का सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। स्पोर्ट्स और फिटनेस गतिविधियाँ न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं, बल्कि शैक्षणिक प्रदर्शन में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है। इससे छात्रों की स्मृति, एकाग्रता एवं सीखने की क्षमता मे निश्चित रूप से सुधार होगा। कुलपति ने कहा कि अधिक से अधिक छात्र खेलों में भाग लें और विश्वविद्यालय ईस्ट जोन राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करे, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इससे पहले भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता सिन्हा ने कुलपति का स्वागत किया। मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो.संजय कुमार, प्रो.नवेदुल हक, प्रो.ललन झा, डॉ.सर्वेश दुबे, डॉ.पिनाकी लाहा, डॉ.अशोक साह, डॉ.जीतेश त्रिपाठी, डॉ.सुनील कुमार, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.अर्चना शर्मा, डॉ.रविंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षेकेत्तर कर्मी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।





