बिहारराज्यलोकल न्यूज़

सीतामढ़ी को राज्य स्तरीय गौरव, जिलाधिकारी रिची पाण्डेय को मिला BEST DEO अवार्ड

राज्य स्तरीय Best Electoral Practices Award–2025 के अंतर्गत 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी को BEST DEO अवार्ड से किया गया सम्मानित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २५ जनवरी

राज्य स्तरीय Best Electoral Practices Award–2025 के अंतर्गत 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन परिसर, पटना में आयोजित भव्य समारोह में जिलाधिकारी, सीतामढ़ी रिची पांडे को BEST DEO अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें प्रशिक्षण एवं क्षमता- वर्धन श्रेणी में नवाचारपूर्ण प्रशिक्षण पद्धतियों, सतत क्षमता विकास तथा उत्कृष्ट टीम वर्क के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया गया। मतदाता जागरूकता और निर्वाचन प्रबंधन में किए गए उनके अभिनव प्रयासों को राज्य स्तर पर सराहा गया। यह उपलब्धि निश्चित ही सीतामढ़ी जिले के लिए हर्ष और गौरव का विषय है। इसी समारोह में जिले के अन्य अधिकारियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सुरसंड–सह–जिला पंचायती राज पदाधिकारी विशाल तथा निर्वाची पदाधिकारी बाजपट्टी–सह–अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी गौरव कुमार को बेस्ट निर्वाची अधिकारी के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, सुदृढ़ और सहभागितापूर्ण बनाने की दिशा में किए गए समर्पित प्रयासों का प्रमाण है तथा अन्य अधिकारियों और कर्मियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button