सशस्त्र सीमा बल के उप-महानिरीक्षक की अध्यक्षता में सेक्टर स्तर की मासिक लीड इंटेलिजेंस एजेंसी (LIA) की बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २१ जनवरी
सेक्टर स्तर की मासिक लीड इंटेलिजेंस एजेंसी (LIA) की बैठक एस.सुब्रमणियन, उप-महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडे एवं पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी अमित रंजन के साथ बृजेश कुमार उप-विकास आयुक्त शिवहर, राकेश रंजन सहायक निदेशक डीआरआई मुजफ्फरपुर, ओम प्रकाश अधीक्षक उत्पाद विभाग सीतामढ़ी, रोशन कुमार गुप्ता उप-पुलिस अधीक्षक जीआरपी समस्तीपुर, गोविंद चंद्र भंडारी कमांडेंट 48वीं बटालियन एसएसबी जयनगर, प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट 71वीं बटालियन एसएसबी मोतिहारी, गिरीश चंद्र पांडे कमांडेंट 20वीं बटालियन एसएसबी सीतामढ़ी, संजीव कुमार सिंह कमांडेड 51वीं बटालियन एसएसबी उपस्थित थे। बैठक के दौरान पारस्परिक रुचि एवं परिचालक महत्व के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सहभागी एजेंसियों के बीच समन्वय को और सुदृढ़ करने तथा खुफिया सूचनाओं के प्रभावी आदान-प्रदान पर विशेष बल दिया गया। बैठक में कोर एरिया में की गई बरामदगियों की अनुवर्ती कार्रवाई, नेपाल में हालिया घटनाक्रम, सीमा संबंधी मुद्दे, धार्मिक गतिविधियां, नेपाल में चीनी गतिविधियां, तस्करी, तृतीय देश के नागरिकों के गतिविधियों तथा मानव तस्करी जैसे विषयों पर चर्चा की गई। बैठक का उद्देश्य सीमा सुरक्षा को मजबूत करना एवं संबंधित एजेंसियों के बीच समन्वय को और प्रभावी बनाना रहा।






