श्रो राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में विश्व कुष्ठ रोग एवं एनटीडी जागरूकता दिवस पर संगोष्ठी एवं क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित
कुष्ठ रोग जैसी बीमारियां केवल शारीरिक नहीं एक सामाजिक चुनौती भी है: प्रो.ओमप्रकाश राय, प्राचार्य

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २८ जनवरी
श्रो राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी में उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (NTD) एवं विश्व कुष्ठ दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाया। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो.ओम प्रकाश राय ने कहा कि कुष्ठ रोग और एनटीडी जैसी बीमारियां केवल शारीरिक नहीं बल्कि सामाजिक चुनौती भी है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा की आप केवल छात्र नहीं समाज के स्वास्थ्य दूत भी हैं। अपनी शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी ऊंचा रखें, सफलता आपके कदम चूमेगी। जंतु एवं वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो अमृतलाल ने कहा कि कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों का सही ढंग से इलाज कराने की जरूरत है। डॉक्टर के संपर्क में रहने की जरूरत है। उन्होंने छात्रों को शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि निरंतर अभ्यास से ही प्रतिभा को निखारा जा सकता है। उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो.सनाउल्लाह ने इन बीमारियों से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियां को दूर करने की बात कही। उन्होंने छात्रों को जीवन में अनुशासन और सेवा भावना अपनाने का संदेश दिया। भौतिकी विभाग के शिक्षक मुकेश कुमार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा “विज्ञान केवल किताबों में नहीं, बल्कि समाज की समस्याओं को सुलझाने की दृष्टिकोण में है। जंतु विज्ञान विभाग की प्रो.पूनम कुमारी ने अत्यंत प्रभावी ढंग से बताया कि कैसे समय पर पहचान कर इन बीमारियों को जड़ से मिटाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों के भीतर आत्मविश्वास भरते हुए कहा “आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है, कभी भी चुनौतियों से घबराएं नहीं, बल्कि उन्हें सीखने का अवसर माने।” कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने पोस्टर बनाने, स्वास्थ्य चार्ट तैयार करने और वैज्ञानिक तथ्यों को जुटाने में अथक परिश्रम किया। आदित्य और कृष्णा ने समारोह के प्रबंधन को कुशलता पूर्वक निभाया। वहीं आदित्य पराशर, समन्वयक रूबी हुसैन एवं मो.ओवैस ने भी कार्यक्रम के सफलता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः रविशंकर कुमार, सनाया और नसरीन निशा ने तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः सनाया, आकाश कुमार एवं मोहम्मद इकबाल को मिला। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्राचार्य ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो.पूनम कुमारी ने सभी उपस्थित छात्र- छात्राओं व अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।






