बिहारराज्यलोकल न्यूज़

शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा आयोजन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाए सरस्वती पूजा, अफवाहों पर ध्यान न दें, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा,  सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २० जनवरी

सरस्वती पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा आयोजन के मद्देनजर एवं विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष  में बैठक की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के साथ एडीएम राजस्व, डीडीसी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को  दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि आगामी सरस्वती पूजा के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन,सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। पदाधिकारीगण सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) से सार्थक संवाद कायम रखें। शांति समिति की स-समय बैठक कर लें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारियों का अनुश्रवण करें। आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें। अफवाहों का त्वरित खंडन करें। पूर्व की घटनाओं में शामिल लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें। मद्य-निषेध अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। निर्देश दिया गया है कि  सरस्वती पूजा के जुलूस-मार्ग का सत्यापन कर लें। नगर निकायों द्वारा साफ-सफाई एवं प्रकाश की उत्तम व्यवस्था रहनी चाहिए। विद्युत अभियंता निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ इसे सुनिश्चित करवाएंगे। लाउडस्पीकर के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक होगा। सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। संदेहास्पद गतिविधियों पर लगातार नजर रखें। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष भ्रमणशील रहें। शत-प्रतिशत पूजा समिति को अनुज्ञप्ति निर्गत किया जाए। किसी भी परिस्थिति में बिना अनुज्ञप्ति की प्रतिमा/पंडाल की स्थापना/प्रतिमा जुलूस नहीं निकले यह संबंधित थानाध्यक्ष की व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी। जुलूस अनुज्ञप्ति में निर्धारित शर्तों का पूरी दृढ़ता से अनुपालन कराएँ। थाना/अंचल, अनुमंडल स्तर पर ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया। प्रभावी कॉम्युनिकेशन प्लान क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया। निदेश दिया है कि पूजा के दौरान आपत्तिजनक स्लोगन,कार्टून इत्यादि पर रोक है।इसे पदाधिकारीगण सुनिश्चित करें। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे तथा विधि-व्यवस्था का समुचित संधारण सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button