बीआरएबीयू के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय वाराणसी में आयोजित श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के रजत जयंती समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में हुए शामिल
25 वर्षों की यह अनवरत यात्रा केवल एक संगठन की सफलता नहीं, बल्कि निस्वार्थ सेवा और समर्पण का जीवंत प्रमाण- प्रो.दिनेश चंद्र राय

ध्रुव कुमार सिंह, वाराणसी/मुजफ्फरपुर
धर्म और सेवा की नगरी वाराणसी (काशी) में श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘रजत जयंती सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा उपस्थित रहे। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल श्री सिन्हा ने इस अवसर पर समिति की समर्पण भावना की सराहना की, जो अमरनाथ यात्रियों की सेवा के माध्यम से आस्था और करुणा का सेतु बनी हुई है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने अपने संबोधन में समिति के सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों की यह अनवरत यात्रा केवल एक संगठन की सफलता नहीं, बल्कि निस्वार्थ सेवा और समर्पण का जीवंत प्रमाण है। यह सेवा केवल एक संगठनात्मक कार्य नहीं, बल्कि कठिन परिस्थितियों में की गई एक आध्यात्मिक साधना के रूप में सराही गई। इस अवसर पर प्रो.राय ने विशेष रूप से जम्मू-काश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में जन-कल्याण के जो कार्य हो रहे हैं, वे मानवता और राष्ट्र-निर्माण के मूल मूल्यों को प्रतिबिंबित करते हैं। समारोह में मुख्य अतिथि उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने समिति द्वारा अमरनाथ यात्रा के दौरान चंदनवाड़ी बेस कैंप में श्रद्धालुओं के लिए किए जाने वाले प्रबंधों और सेवाओं की सराहना की। उन्होंने इसे राष्ट्र सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह सहित वाराणसी के प्रबुद्ध नागरिक, शिक्षाविद और भारी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आस्था और सेवा के माध्यम से समाज में करुणा और सहानुभूति फैलाने पर जोर दिया गया।






