जिलाधिकारी द्वारा डुमरा प्रखंड के मुरादपुर में निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज का किया गया स्थलीय निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १४ जनवरी
जिलाधिकारी रिची पांडेय द्वारा सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के मुरादपुर में निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ.अखिलेश कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ.जेड जावेद, डीपीएम आसित रंजन, डीपीआरओ कमल सिंह उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेडिकल कॉलेज जैसा अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जनहित से जुड़ा प्रोजेक्ट किसी भी सूरत में अनावश्यक विलंब का शिकार नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि यदि निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाई देती है तो संबंधित एजेंसी के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी का रुख सख्त रहा और उन्होंने कार्य में लापरवाही को किसी भी स्तर पर स्वीकार न करने की बात कही। जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को तीव्र गति से पूर्ण किया जाए तथा सभी कार्य निर्धारित तकनीकी विशिष्टियों एवं गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हों। उन्होंने श्रमिकों एवं निर्माण सामग्री की संख्या में यथोचित वृद्धि करने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के क्रम में एम्बुलेंस पार्किंग की व्यवस्था, इनडोर खेल सुविधा की उपलब्धता सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं की जानकारी ली गई तथा निर्देश दिया गया कि निर्धारित अवधि के भीतर सभी भवनों का निर्माण पूर्ण किया जाए। मेडिकल कॉलेज परिसर में नर्सिंग स्कूल, गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल, प्राचार्य, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई। इस क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर मेडिकल कॉलेज से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं को पीपीटी के माध्यम से देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात सीतामढ़ी जिले के साथ-साथ आसपास के अन्य जिलों एवं नेपाल के लोगों को भी सीतामढ़ी में ही बेहतर एवं उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।





