बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०७ दिसम्बर
स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का आरंभ एनएसएस गीत के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ.अनुराधा पाठक के स्वागत भाषण से हुआ। इसके उपरांत डॉ.अमर बहादुर शुक्ला द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना और इस स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए कुलपति के शुभकामना संदेश को प्रेषित किया। इसके बाद गणित विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी है। एक स्वच्छ परिसर ही स्वस्थ शिक्षा का वातावरण तैयार कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की आदत हममें अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम से भरती है और इससे राष्ट्रप्रेम की भावना सबल होती है। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.सी.एस. प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखना भी देशप्रेम का ही उदाहरण है। गणित विभाग के आचार्य एवं विकास पदाधिकारी डॉ.जितेशपति त्रिपाठी ने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को इस अभियान को निरंतर चलाए जाने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना को हरसंभव योगदान देने का वायदा भी किया। डॉ.सुरेश शुक्ला ने स्वच्छता अभियान को राष्ट्र निर्माण का मार्ग बताया। एनसीसी कैडेट्स के साथ उन्होंने एनएसएस के महत्व को स्वयंसेवकों को बताया और उन्हें इस तरह के अन्य सामाजिक अभियान जैसे पौधारोपण, रक्तदान इत्यादि के आयोजन के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य एवं अतिथि गृह के प्रभारी डॉ.अमर बहादुर शुक्ला भी उपस्थित हुयें। उन्होंने विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की प्रशंसा करते हुए उसके द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.शारदानंद शाही तथा डॉ एस.के चौधरी ने भी स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया। स्वच्छता जागरूकता अभियान में लंगट सिंह महाविद्यालय, एल.एन. महाविद्यालय, भगवानपुर, एमडीडीएम महाविद्यालय, एलएनटी महाविद्यालय एवं रामेश्वर सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवक सहित रामेश्वर सिंह महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शारदानंद साहनी, एलएनटी महाविद्यालय के डॉ.संतोष कुमार, एस.के.जे. लॉ कॉलेज के डॉ.एस.पी. चौधरी भी उपस्थित थे।




