अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-नगर 02 द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अहियापुर में छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार
वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-नगर 02, विनीता सिन्हा द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अहियापुर में छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग’ के तहत छात्रों में सुरक्षा, सतर्कता तथा पुलिस पर विश्वास की भावना को सुदृढ़ करना तथा कार्यक्रम के दौरान छात्रों को आपातकालीन स्थिति में Dial-112 के माध्यम से त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया तथा पुलिस की 24×7 उपलब्धता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु विद्यार्थियों को अवगत कराया गया तथा ऑनलाइन ठगी/धोखाधड़ी से बचाव के बारे में जागरूक किया गया तथा Cyber Fraud होने की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करने अथवा समीपस्थ साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराने की सलाह भी दी गई।




