अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मंडल कारा, सीतामढ़ी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १० दिसम्बर
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में मंडल कारा, सीतामढ़ी में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक जलज कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक रवि रंजन कुमार, सहायक अधीक्षक मिथिलेश कुमार, साइबर डीएसपी आलोक कुमार नाम, जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी एवं वरीय अधिवक्ता गण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी द्वारा पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर बंदियों को मानवाधिकारों से संबंधित मूलभूत जानकारियाँ दी गईं तथा जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया गया। जिला पदाधिकारी ने बंदियों से कहा कि नशामुक्त जीवन, अपराध से दूरी और आत्मानुशासन अपनाकर वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने सभी बंदियों को जेल परिसर में संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों, शिक्षा एवं सुधारात्मक योजनाओं में अधिक से अधिक भाग लेने की सलाह दी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार, समान न्याय और समान अवसर प्राप्त है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार दिवस हमें यह संदेश देता है कि हर इंसान के साथ सम्मानजनक व्यवहार और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कैदियों द्वारा लोकगीत की सुन्दर प्रस्तुति दी गई, जिसने पूरे आयोजन के वातावरण को प्रेरणादायी बना दिया।






