बिहारराज्यलोकल न्यूज़

तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का प्रारूप जारी, 10 दिसंबर तक दावा–आपत्ति दाखिल करने की अवधि

मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक, विस्तृत दिशा-निर्देश साझा

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २५ नवम्बर

तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर मुजफ्फरपुर समाहरणालय  सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र–सह–जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा की गई। बैठक में उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें भाजपा के दिलीप कुमार एवं मनोज कुमार, कांग्रेस के कुणाल सहाय, जदयू के रामबाबू कुशवाहा एवं रंजन कुमार, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के डॉ. शादाब आसिफ, लोजपा (रामविलास) के राजकुमार पासवान, बहुजन समाज पार्टी के राजेंद्र कुमार तथा राजद के सुधीर कुमार शामिल थे। बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 नवंबर 2025 को निर्वाचक सूची का प्रारूप जारी किया गया तथा उसकी प्रतियां सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गईं। उन्हें अवगत कराया गया कि  निर्वाचक सूची का यह प्रारूप 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार किया गया है। प्रपत्र 18 एवं प्रपत्र 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 थी। प्रारूप प्रकाशन के बाद 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दाखिल करने की अवधि निर्धारित की गई है, जबकि अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन 25 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट किया कि दावा–आपत्ति संबंधी प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय डीसीसी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (गायघाट एवं साहेबगंज) विधानसभा क्षेत्र कार्यालय तथा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी कार्यालयों में जमा किए जा सकेंगे। इसके अलावा संबंधित मतदान केंद्र स्थलों पर नियुक्त पदाविहित अधिकारियों के माध्यम से भी दावा–आपत्ति प्राप्त की जाएगी, जिससे मतदाताओं को अधिक सुविधाजनक विकल्प मिल सके। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 18 मतदान केंद्र  हैं, जिनमें से 14 प्रखंड अंचल में तथा 4 शहरी क्षेत्र में स्थित हैं। वहीं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 41 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 20 शहरी तथा 21 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैं। तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मुजफ्फरपुर के साथ ही सीतामढ़ी, शिवहर एवं वैशाली जिले शामिल हैं। इसके निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त हैं तथा जिला पदाधिकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में दायित्व निभा रहे हैं। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 89 मतदान केंद्र तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 58 मतदान केंद्र अधिसूचित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!